रांची, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुरु नानक भवन में बैठक आयोजित की गई. बैैैठक में खास तौर पर प्रकाश पर्व के दिन शहर में निकलनेवाली सभा की जुलूस के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चर्चा हुई.
इस दौरान पूरे शहर में प्रकाश पर्व के दिन नियमित और ठोस रूप से ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन करने पर रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने की. बैठक में सत्संग सभा की ओर से प्रकाश पर्व में ट्रैफिक एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर विभिन्न प्रस्ताव दिए गए जिसपर अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी, सुखदेव नगर थाना प्रभारी के के साहु और ट्रैफिक थाना प्रभारी रेखा गुप्ता मौजूद थे. वहीं सत्संग सभा की ओर से अर्जुन देव मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश मिड्ढा, अशोक गेरा, बसंत काठपाल, जीतू अरोड़ा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

क्या हो अगर AI बेकाबू हो जाए?

ज़ोहरान ममदानी की न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत तय, ये पद पाने वाले पहले मुस्लिम होंगे

Google Pixel 9a पर ₹10,000 की बड़ी छूट: अब सिर्फ ₹44,999 में खरीदें, जानें ऑफर का पूरा तरीका

PAK vs SA:2 गेंद बाकी रहते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से जीता पहला वनडे,ये खिलाड़ी बने जीत का हीरो

Crypto Prices Today: $1,00,000 के नीचे पहुंचा बिटकॉइन, ETH, XRP, SOL में भी बड़ी गिरावट





