– पर्यावरण संरक्षण के लिए हर शिष्य करें पौध रोपण – जगदगुरू स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज
चित्रकूट,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अनादि काल से ऋषि मुनियों की साधना स्थली रही भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर देश भर से लाखों शिष्यों का जमावड़ा लगा हुआ है। सुबह से ही शिष्य देव गंगा मंदाकिनी में आस्था में डुबकी लगाने के बाद गुरुजनों के आश्रमों में पहुंच उनका पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। चित्रकूट के तुलसीपीठ में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज,कामदगिरि प्रमुख द्वार मंदिर में जगद्गुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज,महंत मदन गोपाल दास जी महाराज और रामघाट स्थित दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महाराज जी के दर्शन और गुरु दीक्षा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही।
इस दौरान कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने शिष्यों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि मानव जीवन में भगवान से कही अधिक महत्त्व गुरु का है। गुरु के बताए रस्ते पर चल कर ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है।कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य ने शिष्यों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया।
वहीं दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महाराज ने कहा कि गुरु की महिमा अनंत है। गुरु की कृपा से ही भगवान श्रीराम और प्रभु श्री कृष्ण ने रावण और कंस जैसे दुष्टों का अंत किया था। चित्रकूट आदि काल से ऋषि मुनियों की साधना स्थली रही है। गुरुपूर्णिमा कर लाखो श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर जीवन को धन्य करते हैं।
इसके अलावा कामतानाथ मंदिर के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने शिष्यों को गुरुपूर्णिमा पर सुख ,शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए कहा कि शास्त्रों में गुरु को भगवान के समान माना गया है। गुरु के बताए सदमार्ग पर चल कर ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है। गुरुपूर्णिमा शिष्यों के समर्पण का महापर्व है। गुरुजनों के दर्शन पूजन के बाद शिष्यों ने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान श्री कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा की लगाई।
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग