रायपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व कांग्रेस नेत्री और वर्तमान में भाजपा की नेता राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में राधिका खेड़ा ने दावा किया कि सुशील आनंद ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील में करोड़ों की जमीन खरीदी है।
राधिका खेड़ा ने गुरुवार काे ट्वीट कर सवाल उठाए कि “क्या यह पैसा शराब घोटाले से आया है? या फिर महादेव ऐप और कोयला खनन से? उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि “बताओ कलेक्टर, नहीं तो मैं करूँगी खुलासा।
उल्लेखनीय है कि राधिका खेड़ा और सुशील शुक्ला के बीच पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। एक पुराने वीडियो में दोनों के बीच जोरदार बहस और धक्का-मुक्की के दृश्य सामने आए थे। इसके बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें भी शुक्ला द्वारा बंद कमरे में गालियाँ और धमकियाँ दी गई थीं। अब राधिका खेड़ा ने शुक्ला के जौनपुर स्थित पैतृक गाँव में अवैध संपत्ति के मुद्दे को उठाकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
फार्म ˏ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां, बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
रोज़ ˏ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़, पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल
मुझे ˏ सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..
मेरे ˏ से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!!
पौराणिक प्रेम कथा: इंद्र का श्राप और पुष्पवती-माल्यवान का संघर्ष