धर्मशाला, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बुधवार अल सुबह ज्वाली में दो नशा तस्करों से 2 किलो 84 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
नशा माफिया के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना ज्वाली के तहत 32 मील में गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान अमल में लाई गई है। इस दौरान पुलिस ने सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (पीबी08-सीसी-4977) को रोका तो उसमें सवार विनय कुमार (32) पुत्र सागर निवासी वार्ड नं. 5, नूरपुर जिला कांगड़ा किशोरी लाल (20) पुत्र तीर्थ राम निवासी गांव सियोली डा. पनियार तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध ज्वाली थाना में दर्ज करके उन्हें गिरफतार किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
पुलिस और फोर्टी की अनोखी पहल: फोर्टी ने आपराधिक मामलों में पीड़ित आठ बच्चियों को लिया गोद
कावड़ मेला : 11 से 27 जुलाई के बीच चलेंगीं पांच मेला स्पेशल ट्रेनें
संदेशखाली में 2019 की हिंसा में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंची सीबीआई टीम
पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव 'सुपर हिट' रहे, उसी तरह विपक्ष के 'बिहार बंद' आह्वान : जीतन राम मांझी