चित्तौड़गढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (चित्तौड़ डेयरी) में एक बार फिर विवाद सामने आया है। खाली कैरेट जमा कराने के विवाद ने तूल पकड़ लिया। दूध सप्लाई के वाहन ले जाने वाले चालक हड़ताल पर उतर गए। ठेकेदार की ओर से दूसरे चालक लाने पर मारपीट तक हो गई। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने ठेकेदार के पुराने सात चालकों को हिरासत में लिया है। वहीं डेयरी प्रबंधन भी सदर थाने पहुंचा और समझाइश का प्रयास किया गया। यहां समझौते के बाद फिर हुई बैठक में भी ठेकदार से मारपीट होने के बाद मामला और उलझ गया है। शाम की सप्लाई के अलावा अब बुधवार सुबह होने वाली दूध की सप्लाई पर भी संकट खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ डेयरी में मंगलवार सुबह वाहन चालकों और सिक्यूरिटी गार्ड के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि 140 खाली कैरेट जमा कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। वाहन चालकों का कहना था कि उन्होंने कैरेट जमा करवा दिए हैं। वहीं सिक्यूरिटी पर तैनात गार्ड ने कैरेट जमा नहीं होने की बात कही। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और चालक हड़ताल पर उतर गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय प्रतिदिन करीब 14 वाहनों के हजारों लीटर दूध की सप्लाई शहरी क्षेत्र में होती है, जो बाधित हो गई। दूध की सप्लाई के लिए समझाइश के प्रयास किए गए। ठेकदार को डेयरी प्रबन्धन ने निर्देश दिए कि वे अलग से चालक की व्यवस्था करें। बाद में ठेकदार ने अन्य चालक भी बुलवा लिए। लेकिन विवाद को लेकर मामला सदर थाने तक पहुंच गया। सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी डेयरी प्लांट पहुंचा। समझौता नहीं होने और दो बार मारपीट हो जाने के बाद दूध की आपूर्ति अटक गई।
जम कर चले लात-घूंसे
जानकारी के अनुसार डेयरी में हड़ताल होने के बाद चालक सप्लाई के ठेकेदार द्वारा शाम को दूध की सप्लाई के लिए दूसरे चालक की व्यवस्था की। इससे हड़ताल पर उतरे चालकों ने उनसे विवाद करते हुए मारपीट कर दी। बाद में सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 7 लोगों को मौके से हिरासत में लिया है।
थाने में समझौते के बाद फिर हो गई मारपीट
इधर, जानकारी में सामने आया कि सात चालक को पुलिस थाने ले गई। यहां डेयरी प्रबंधन पहुंचा और समझौता हुआ। बाद में सभी डेयरी के सामने स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां चालक, डेयरी प्रबंधन, ठेकेदार आदि के बीच समझौता के लिए वार्ता हुई। लेकिन मामला और बिगड़ गया। यहां धरियावद रूट के ठेकेदार सांवर लाल जाट के साथ मारपीट कर दी। इससे मामला और बिगड़ गया तथा सप्लाई नहीं हो पाई।
चित्तौड़ डेयरी के मार्केटिंग प्रभारी एके गर्ग ने बताया कि दूध सप्लाई वाले चालक हड़ताल पर उतरे थे। आपसी विवाद का मामला है। बैठ कर समझाइश के प्रयास किये जा रहे है।
जगपुरा अध्यक्ष, चित्तौड़ डेयरी बद्रीलाल जाट ने बताया कि सिक्यूरिटी एजेन्सी और चालकों के बीच केरेट को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस ने भी कार्यवाही की है। मामले काे दिखवा रहे है। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए