कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस योजना के तहत, जीविका कटिहार द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक, महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्षा, जिलाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत, महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। योजना के तहत, प्रत्येक परिवार से एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत 6 महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के लिए जीविका द्वारा ग्रामीण स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का बैठक किया जा रहा है, जिसमें ग्राम संगठन की पदधारियों के द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों का मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आवेदन तैयार करवाया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत 7 सितंबर से 22 सितंबर तक 280 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 200-250 महिलाओं को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
Asia Cup 2025 ट्रेंडिंग: भारत और UAE के बीच मुकाबले की सारी बातें एक क्लिक में!
क्या iPhone 17 की वजह से खत्म हो जाएंगे रोड एक्सीडेंट्स? जानिए Apple की नई टेक्नोलॉजी का राज़
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच पर बेटे जीशान ने जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस की मंशा पर उठाए सवाल
जीएसटी दरों में कटौती कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए एक बूस्टर शॉट, किसानों को होगा लाभ
अप्रत्याशित आएगा उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम : कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत