काठमांडू, 04 मई . त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी.आई.ए.) पर भारी बारिश ने आज के उड़ान कार्यक्रम को बाधित कर दिया है. कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) ने न केवल टीआईए बल्कि देश भर के कई अन्य हवाई अड्डों को प्रभावित किया है.
टीआईए के प्रवक्ता रिनजी शेरपा के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन आज भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है और निर्धारित समय के अनुसार आगे नहीं बढ़ सका. आज सुबह, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कई उड़ानों को मौसम की गड़बड़ी के कारण डायवर्ट किया गया है. एयर जज़ीरा के एक विमान को भारत के वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया और बुद्ध एयर की निर्धारित माउंटेन फ्लाइट को भी डायवर्ट किया गया है.
इसके अलावा, समिट एयर और तारा एयर द्वारा संचालित तीन उड़ानों को उतर यानी लैंड नहीं कर पाने के कारण वापस काठमांडू डायवर्ट किया गया. रामेछाप से लुकला के लिए उड़ान भरने वाले कई विमानों के लैंड नहीं कर पाने के कारण उन्हें फिर से रीरूट करना पड़ा. प्रतिकूल मौसम के कारण काठमांडू-तमखार्का मार्ग पर एक अन्य उड़ान को भी डायवर्ट किया गया है.
काठमांडू घाटी में सुबह से ही तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है. जल और मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नेपाल के पश्चिमी दिशा से आए बादलों के कारण जबरदस्त बारिश हो रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आई नमी से लदी हवा से भी प्रभावित है जिसके कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के विवाद में टेलर स्विफ्ट का नाम जुड़ा
इस पेड़ का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा, जाने कैसे 〥
बिहार : रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना सहित 7 गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
'आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन है करणी सेना' : शिवपाल यादव
पीएम मोदी के वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल, कहा- सम्मान भारत की वैज्ञानिक प्रगति का उत्सव