पश्चिम मिदनापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मिदनापुर जिले के मोहनपुर ब्लॉक के सामसारा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब दोनों महिलाएं पार्टी की विजया सम्मेलन (विजया सम्मिलनी) से लौट रही थीं.
मृत महिलाओं की पहचान फूलमणि सिंह और सोमबरी सिंह के रूप में हुई है. दोनों सामसारा क्षेत्र की निवासी थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को मोहनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया था. रात करीब आठ बजे दोनों महिलाएं एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रही थीं, तभी सामसारा क्षेत्र में ग्रामीण सड़क पर एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया फूलमणि और सोमबरी पर चढ़ गया. दोनों को गंभीर हालत में मोहनपुर के बागदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूलमणि को मृत घोषित कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर सोमबरी को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हादसे की खबर मिलते ही मोहनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मानिक माइती अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, “यह अत्यंत मर्मांतक घटना है. हमारे पास शब्द नहीं हैं. हम मृत कार्यकर्ताओं के परिवारों के साथ हर संभव सहयोग करेंगे.”
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक फरार है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार
संभल में कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
जेएसएलपीएस कर्मियों को दीपावली में मिले अक्टूबर माह का मानदेय : साह