फिरोजाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने सोमवार देर रात नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम करने वाले वाँछित अभियुक्त सुहेल उर्फ छोटू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में एक दरोगा भी घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 6 जुलाई को थाना रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सुहेल उर्फ छोटू ने एक नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
उन्होंने बताया कि थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना पर चेकिंग के दौरान अबू हुरैरा स्कूल हसमतनगर कब्रिस्तान की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उसने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसमें उपनिरीक्षक राजकुमार थाना रामगढ़ घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान सुहेल उर्फ छोटू पुत्र अहजाज निवासी कोहिनूर रोड़ थाना रामगढ़ के रूप में हुई है जो थाना रामगढ़ पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल उपनिरीक्षक राजकुमार को भी उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
गहलोत का CM भजनलाल पर बड़ा हमला! पूर्व CM ने पूछे 10 तीख सवाल, की इंटेलिजेंस जांच की मांग जानिए पूरा विवाद
SM Trends: 8 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में भारत के पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट म्यूज़ियम का किया उद्घाटन
बिहार कैबिनेट की बैठक में पहली बार युवा आयोग का गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
भानुप्रतापपुर थाना परिसर के भीतर आरक्षक के लैपटॉप की हुई चोरी