Next Story
Newszop

हरिद्वार की संगीता राणा ने जापान में जीते दो रजत पदक

Send Push

-पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बढ़ाया उत्तराखंड का मानहरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार की अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर संगीता राणा ने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित दस दिवसीय एशियन एफ्रीकन पैसिफिक मास्टर्स एंड क्लासिक पावरलिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 69 किलोग्राम वर्ग में दो रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।संगीता ने बताया कि उन्होंने शनिवार को इक्विप्ड बेंच प्रेस स्पर्धा में 80 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया, जहां जापान को स्वर्ण और ऑस्ट्रेलिया को कांस्य मिला। रविवार को क्लासिक स्पर्धा में 70 किलो वजन उठाकर उन्होंने दूसरा रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में स्वर्ण महाराष्ट्र की पावरलिफ्टर को और कांस्य ऑस्ट्रेलिया को मिला।रानीपुर के टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी संगीता पावरलिफ्टिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। वह दो बेटों की मां भी हैं। उनका बड़ा बेटा बास्केटबॉल और छोटा बेटा ताइक्वांडो खिलाड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now