-महिलाओं ने नगर के 25 स्थानों पर किया प्रदर्शन, एक ही मांग- दोषियों को मिले फांसी की सजा
भोपाल, 02 मई . प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को हिन्दू समाज की महिलाओं ने समाज की बेटियों का धर्म परिवर्तन कराने, शारीरिक शोषण करने करने के विरोध में हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को योजनापूर्वक फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है. लव जिहाद कर हिन्दू परिवारों की बेटियों को धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने, नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लेकर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भोपाल में ही टीआईटी कॉलेज की घटना इसका बड़ा और जघन्य उदाहरण है.
दरअसल, लव जिहाद और टीआईटी कॉलेज की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार शाम यह प्रदर्शन भोपाल नगर में प्रमुख 25 स्थानों पर किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर टीआईटी कॉलेज में हुए लव जिहाद कांड के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की.
वक्ताओं ने कहा कि टीआईटी कॉलेज में मुस्लिम लड़कों द्वारा नाम छिपाकर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर और फिर झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करने के साथ नशे की आदी बनाकर इन लड़कियों को दूसरी लड़कियों को लाने के लिए मजबूर किया गया. यही नही आरोपित मुसलमान लड़के इन लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वेबसाइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद के इस अघोषित आक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. उन्हें यह पता होना चाहिए कि नाम पूछकर हत्या करने वाले और नाम बदलकर झूठे प्रेमजाल में फंसाने वाले एक ही मानसिकता के लोग हैं.
इसके साथी ही वक्ताओं ने कहा कि सकल हिन्दू समाज की महिलाएं लव जिहाद के इन षड्यंत्रों का कड़ा विरोध करती हैं और सबको मिलकर एक-एक बेटी की लड़ाई लड़नी होगी. हर बेटी को जागरूक और सबल बनाना होगा जिससे वह ऐसे जिहादियों के झूठे प्रेम जाल में फंसने से बच सकें. हम एक भी हिन्दू बेटी को लव जिहाद का शिकार नहीं होने देंगे.
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईंं. हिन्दू समाज की महिलाओं के साथ युवतियां एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए. प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्वज लिए हुई थीं. प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने और पीडि़ताओं को न्याय दिलाने के नारे लगा रही थीं.
इन 25 स्थानों पर हुए प्रदर्शन, इनका हुआ संबोधन-
भोपाल के प्रमुख 25 स्थानों पर सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन किए. इन सभी स्थानों पर महिला वक्ताओं ने सभाओं को संबोधित किया. गांधी नगर में वक्ता राधिका सिंह, करोंद चौराहे पर दीपा शर्मा, डीआईजी बंगला पर सुनीता सूर्यवंशी, सिंधी कॉलोनी में बबली शर्मा, नादरा बस स्टैंड पर राजो मालवीय, वाजपेयी नगर में भक्ति शर्मा, अशोका गार्डन में सत्यकीर्ति राणे, सोमवारा कर्फ्यू वाली माता चौराहे पर पिंकी पंवार, लालघाटी में पिंकेशलता रघुवंशी, बैरागढ़ में नेहा बग्गा, लिली टॉकीज चौराहे पर वंदना त्रिपाठी, रोशनपुरा चौराहा पर प्रतिभा चतुर्वेदी, बोर्ड ऑफिस चौराहा पर शालिनी वर्मा, 10 नंबर पर अंजू दुबे, बीमा कुंज में माधुरी पाराशर, पिपलानी में अदिति तिवारी एवं रोशनी कुलकर्णी, अयोध्या नगर में अमिता जैन, आनंद नगर में किरण नेगी, भारत माता चौराहा पर नेहा सीठा, नेहरू नगर चौराहा पर आशा सेंगर, ऑरा मॉल चौराहा पर पूर्णिमा दत्त, बावड़िया चौराहा सरिता रजनी, बाग सेवनिया में ज्योति वर्मा, नीलबड़ में भावना गौर और अवधपुरी चौराहे पर साध्वी रंजना एवं कंचन जी ने संबोधित किया.
• प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपने हाथों में भगवा ध्वज थाम रखे थे.
• प्रदर्शनकारी लव जिहाद के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए नारे लगा रही थीं.
• कई स्थानों पर महिलाओं और युवतियों ने रैली निकालकर भी विरोध प्रदर्शन किया.
• लालघाटी चौराहा और अन्य स्थानों पर छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं.
• नादरा बस स्टैंरड पर जिहादियों के पुतलों को प्रतीकात्म़क रूप से फांसी पर लटकाया गया था.
• लव जिहाद की घटनाओं को लेकर महिलाओं और युवतियों में भारी आक्रोश देखा गया.
• 10 नंबर मार्केट सहित कुछ स्थानों पर प्रदर्शन के बाद उपस्थित लोगों को लव जिहाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलायी गई.
—————
/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर में कृषि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ
तेज आंधी और बारिश से उत्तर भारत में तबाही, कई राज्यों में अलर्ट जारी
शशि कपूर: एक अनोखी प्रेम कहानी और अकेलेपन की दास्तान
अमिताभ को अपना बेटा मानते थे महमूद। बिग बी ने कर दी ऐसी हरकत। मरते दम तक नहीं की बात 〥
रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना! आज से 6 मई तक कई ट्रेनों का संचालन होगा रेगूलेट और रीशड्यूल, सफर से पहले जांचें समय