उरई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) में प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के नेतृत्व में और डॉ. जी.एस. चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन के सहयोग से जिले का पहला सीमेन्टेड पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।
76 वर्षीय विद्यावती पत्नी महेन्द्र प्रताप, ग्राम बहरई जिला जालौन की निवासी, पिछले एक माह से कूल्हे के फ्रैक्चर और ऑस्टियो आर्थराइटिस से पीड़ित थीं। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने पूरी जांच और सावधानी के साथ यह ऑपरेशन किया। इसमें डॉ. प्रियांशु शर्मा, सीनियर रेजिडेंट और डॉ. सलीम, जे.आर.-1 का सहयोग रहा। एनेस्थेटिक सहायता डॉ. सुनित कुमार और उनकी टीम तथा ओ.टी. स्टॉफ ओमप्रकाश ने प्रदान की। डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने हाल ही में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी मरीज का पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण भी सफलतापूर्वक किया था।
इस प्रकार के बड़े ऑपरेशन से अब जनपद वासियों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा और खर्च भी कम होगा। मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सा संकाय ने डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल और उनकी टीम तथा एनेस्थेटिक टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
बाढ़ ने बरपाया कहर, JK में 11 की मौत, वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन; हिमाचल में 700 सड़कें बंद; पंजाब में कई जिलों में खौफ
टीएमसी विधायक साहा छह दिनों की ईडी हिरासत में भेजे गए
सैन्य परेड में चीन की संयुक्त लड़ाई की मुख्य हवाई शक्तियों का प्रदर्शन होगा
कोहली ने संन्यास पर पुजारा को दी शुभकामनाएं, लिखा- मेरा काम आसान बनाने के लिए शुक्रिया
मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए एआई का इस्तेमाल: योगेश कदम