बिजनौर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किरतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किरतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गढ़ीकपुरा निवासी किसान नरेश आज खेत में काम करने गया था। इस दाैरान गांव के ही गजेंद्र, शो सिंह, नरेंद्र और पित्तनहेड़ी निवासी नीति ने नरेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में किसान भाई रोहतास सिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि शोर सुनकर वह और उसका भाई धर्मपाल सिंह अपने भाई नरेश को बचाने के लिए पहुंचे तो देखा कि वाे खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि हमलावरों के पास लाइसेंसी राइफल हैं, जिनका लाइसेंस निरस्त कराया जाना जरूरी है। थानेदार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।——————–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
मुंबई में फर्जी विधायक का पर्दाफाश: शासकीय सुविधा लेने का आरोप, केस दर्ज
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन को एक साल की जेल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सज
नेपाल के इस आंदोलन से क्या नया नेतृत्व पैदा होगा, ओली का क्या होगा और बालेन शाह की चर्चा क्यों
कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी में महिला कलाकारों के साथ अश्लील डांस कर रहे थे पुलिस वाले, अब हुए निलंबित
Chanakya Quotes : ये 4 छोटी आदतें अपना लीं, तो सफलता और अमीरी खुद चलकर आएगी आपके पास