चेन्नई, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । न्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मद्रास हाई कोर्ट के 54वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आर.एन. रवि ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु और मंत्रियों सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिन्होंने नए मुख्य न्यायाधीश का गुलदस्ते और शॉल भेंट कर स्वागत किया।मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन खराब स्वास्थ्य के कारण उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन समारोह में वरिष्ठ न्यायाधीश, शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
न्यायमूर्ति श्रीवास्तव का जन्म 6 मार्च, 1964 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। उन्होंने 1987 में मध्य प्रदेश की बार काउंसिल में नामांकन के बाद अपने कानूनी करियर की शुरुआत की और रायगढ़ के जिला न्यायालय, साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालयों में वकालत की। उन्हें 2009 में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया और बाद में 2021 में राजस्थान हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने 14 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित मद्रास हाई कोर्ट में स्थानांतरण से पहले राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का`
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर आई ऐसी खबर, अगस्त से पहले फेज पर दौड़ेंगी गाड़ियां, मिलेगी जाम से राहत
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी`
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ`