भागलपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मासाढ़ू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर आशीष मंडल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
आशीष मंडल गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र हैं। वह कटाव पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने अपने आंदोलन को जितिया अनशन नाम दिया था। जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल के संकेत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष से अबतक मसाढ़ू गांव में गंगा नदी के कटाव के कारण दो दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं। उनमें से कई विस्थापितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव : आनंद मोहन
लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 पर 4 विकेट गंवाए
आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं: अनुराग ठाकुर
उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में नामित किया जाना महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात: गुलाबराव पाटिल