चंडीगढ़, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल होने वाली सीईटी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य में 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के चलते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्थात एचटेट की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
राज्य के 13 लाख 48 हजार 697 युवाओं ने सीईटी के लिए आवेदन किया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने मंगलवार की देर श्याम कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि की प्रदेश में 26 जुलाई को सुबह 10:00 से 11:45 तक तथा शाम को 3:15 से 5:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 27 जुलाई को भी दो चरणों में सीईटी की परीक्षा होगी। परीक्षा की अवधि कल 1 घंटा 45 मिनट होगी। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी विषय में प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी आयोग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडलों पर जारी की जाएगी।
इस बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किए जाने के कुछ समय बाद ही सरकार ने एचटेट की परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया। शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी 26 व 27 जुलाई को किया जाना था। इसके लिए पहले ही कार्यक्रम जारी हो चुका था लेकिन सीईटी की परीक्षा के महत्व को देखते हुए अब अध्यापक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसका नया कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
सीईटी का ऐलान होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि प्रदेश के युवाओं से किया गया संकल्प सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तहत सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सरकार प्रदेश के युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। सीईटी के माध्यम से लाखों युवाओं के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा