अलवर, 24 जून (Udaipur Kiran) । शहर के शिवाजी पार्क इलाके में सोमवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसा शिवाजी पार्क मोड़ पर हुआ, जब मंदिर से लौट रहे सतीश विजय (52) और उनकी पत्नी पिंकी विजय (50) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार भी पास के बिजली पोल से टकरा गई। आरोपित ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक सतीश विजय एक निजी फर्म में अकाउंटेंट थे और शिवाजी पार्क क्षेत्र में ही रहते थे। सोमवार रात वे पत्नी के साथ त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घर से महज 100 मीटर दूर यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बेहद तेज गति से आ रही थी। सबसे पहले उसने एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद कार पोल से टकराकर रुकी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया।
पुलिस ने आरोपित की पहचान अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के रूप में की है। मृतकों के परिजनों की ओर से अपूर्व के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
हादसे के बाद मृतक दंपती के घर में मातम छा गया है। उनका बेटा रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा, बेटे के अलवर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शिवाजी पार्क थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Gold Price Today: 60% घट गई सोने की बिक्री, ग्राहक अब बना रहे हैं गोल्ड से दूरी, जानिए क्या है वजह
भारी बारिश के बाद Kota Barrage में जलस्तर बेकाबू! ९ फीट तक खोले गए तीन गेट, निचले इलाकों में अलर्ट
गुजरात नंबर की गाड़ी से राजस्थान में पकड़ी गई 1100 किलो चांदी, बिना दस्तावेज मिलने पर आयकर और जीएसटी विभाग को किया गया सूचित
Rain In MP: मध्य प्रदेश में अगले 96 घंटे कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें ताजा अपडेट
आज स्पेन में होगा 'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश'कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल