जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया कि 27 सितंबर को मौजूदा सीजे केआर श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के चलते जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया जाता है.
जस्टिस एसपी शर्मा का जन्म 27 सितंबर, 1964 को हुआ था. एलएलबी करने के बाद उन्होंने Rajasthan हाईकोर्ट में वकालत करना आरंभ किया. उन्हें 16 नवंबर, 2016 को हाईकोर्ट में वकील कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके बाद उनका जनवरी, 2022 में पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया. जहां से इन्हें Punjab एंड Haryana हाईकोर्ट भेजा गया. इसके बाद गत 14 जुलाई को Rajasthan हाईकोर्ट में तबादला किया गया था. फिलहाल जस्टिस एसपी शर्मा Rajasthan हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. जस्टिस शर्मा 26 सितंबर, 2026 को रिटायर होंगे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ट्रंप के गाजा प्लान पर हमास की रजामंदी के बाद पीएम मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति की सराहना
बरेली में सपा नेताओं की एंट्री पर रोक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को लखनऊ में रोका गया
पत्नी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में ₹1 लाख लगाएं, 2 साल में ऐसा रिटर्न कि सब पूछेंगे – क्या है ये कमाल!
LIC स्कीम: सिर्फ 25 रुपये निवेश करें और पाएं 20 लाख! मध्यम वर्ग को अमीर बनाएगी यह सुरक्षित स्कीम
PM मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा: बिहार में 62,000 करोड़ की योजनाएं शुरू!