जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना मंडी के आढ़ती युवक पर आपसी विवाद के चलते फायरिंग करने के आरोप में उचाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसी टीवी कैमरों की मदद से तीनों मुख्य आरोपित गांव खरैंटी निवासी प्रवीण उर्फ मनोज, गांव छात्तर निवासी जगबीर व गांव पडाना निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। गांव छात्तर हाल आबाद उचाना मंडी में आढ़त की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर रात को उसके जीजा प्रवीण उर्फ मनोज तथा दो अन्य व्यक्ति उसके मकान पर गाड़ी से पहुंचे। तीनों ने खाना खाने की इच्छा जताई। जिस पर उसने खाना तैयार कर उन्हें परोसा गया। खाना खाने के दौरान आपसी लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर जगबीर के साथ आए अन्य व्यक्ति ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। गोली मकान के दरवाजे में जा लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी से फरार हो गए। उचाना थाना पुलिस ने शैलेंद्र की शिकायत पर प्रवीण तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मंगलवार को डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जींद पुलिस अपराध व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसमें पुलिस जनता का सहयोग चाहती है। किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या 112 नंबर पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
झारखंड पुलिस के पांच आईपीएस सहित 40 अधिकारी और जवान पदक से किए जाएंगे सम्मानित
इंदौर: निगम द्वारा 6.25 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त, एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन
भोपाल में सार्वजनिक शौचालय का शुल्क बढ़ा, अब चुकाने होंगे 10 रुपये
भारत 'ए' पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में 2-3 से हारी, मनींदर और उत्तम ने दागे गोल
पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे