New Delhi, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े में आज दिल्ली सचिवालय से स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है.“ Chief Minister ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में टीबी की आधुनिक जांच के लिए 40 ट्रूनेट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें और 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई. अंगदान के लिए डिजिटल पोर्टल और नेहरू बाल चिकित्सालय में नया जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) शुरू किया गया.
Chief Minister ने बताया कि इसके साथ ही 11 नई कैट्स एंबुलेंसें भी जनता की सेवा में समर्पित की गईं. ये सभी पहलें दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगी और हर नागरिक को बेहतर-आधुनिक इलाज का भरोसा देंगी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने नर्सों की स्थायी नियुक्ति, सैकड़ों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, अत्याधुनिक जांच मशीनों की व्यवस्था और बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग अभियान के माध्यम से पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं को जन–जन तक पहुंचाया है.”
Chief Minister ने कहा, “सेवा पखवाड़ा दिल्लीवासियों के लिए हर दिन नई सौगातें लेकर आ रहा है. आज दिल्ली सचिवालय से शुरू हुई ये स्वास्थ्य सुविधाएं इलाज को और सरल व सुलभ बनाएंगी और हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का नया संबल जोड़ेंगी. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
जम्मू में एनसी यूथ विंग की बैठक, चुनावों को लेकर रणनीति पर जोर
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय!` बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
Pilot Training School: कैसे बनेंगे पायलट? देश में 63% ट्रेनिंग स्कूलों की हालत खराब, DGCA ने दी 'C' रेटिंग, 'A+' या 'A' ग्रेड वाला कोई नहीं
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं` लोग? इसके पीछे की वजह जानिए