प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाने की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से काटे गए 1 लाख 29 हजार 6 सौ रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराया। यह जानकारी गुरूवार को अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।
एडीसीपी ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव निवासी रामचंद्र पटेल के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 29 हजार 6 सौ रूपए आनलाइन काट लिया था। पीड़ित ने इस सम्बंध में सोरांव थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई साइबर सेल पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दिया। पीड़ित ने इस सम्बंध में एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। सोरांव साइबर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का साइबर फ्रॉड में कटा हुआ पूरा पैसा 1,29,600 रुपये वापस कराया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ट्रिम्स के डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
प्रेम जाल में फंसाकर महिला से शादी कर कराया धर्म परिवर्तन, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नाेएडा में पटाखे बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सीएम से मिले मीका सिंह, नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों को सराहा
पुलिस को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो हुआ वायरल