रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीसीएल के अरगड्डा कोलियरी में कोयला व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सीसीएल के तीन कर्मचारी और एक बाहरी व्यक्ति शामिल हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों का नाम अयोध्या करमाली, मुकेश कुमार, प्रकाश महली और विजय कुमार सिंह है। अयोध्या करमाली सीसीएल के गिद्दी-ए कोलियरी प्रोजेक्ट ऑफिस में मैनेजर थेहै। मुकेश कुमार सीसीएल के गिद्दी-ए कोलियरी में क्लर्क के रूप में कार्यरत है। प्रकाश महली भी गिद्दी-ए कोलियरी का कर्मचारी है। विजय कुमार बाहरी व्यक्ति है। वह कोल लिफ्टर है। उसके मोबाइल की जांच के दौरान मुकेश कुमार के माध्यम से अयोध्या करमाली को 2.03 लाख रुपये का भुगतान किये जाने का ब्योरा मिला है। इसके अलावा दूसरे कोल लिफ्टरों को मोबाइल से प्रकाश महली को 4.98 लाख रुपये के अवैध भुगतान का ब्योरा मिला है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने सीसीएल कोलियरी में कोयले के उठाव के दौरान अवैध वसूली की शिकायत पर छह मार्च 2025 को सीसीएल के गिद्दी कोलियरी में सीसीएल निगरानी के साथ संयुक्त रूप से जांच की थी। जांच के दौरान प्रति ट्रक अवैध वसूली से संबंधित सबूत मिले थे। इसके बाद सीबीआई ने कोलियरी में अवैध वसूली के मामले में पांच जून को एक प्राथमिकी दर्ज की। इसमें सीसीएल के तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कर्नाटक सीएम पद विवाद: श्रीशैल पीठ के जगद्गुरु का बयान- हाईकमान निभाए वादा, डीके को मिले मौ
सीरिया ने स्वैदा में इजरायली एयरस्ट्राइक की निंदा की
सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर गिराया जा रहा है भारत ने बांग्लादेश से की ये अपील
Bihar: 'तुम जादू- टोना करती हो', डायन का आरोप लगाकर महिला के दोनों हाथ और पैर तोड़ा, मानवता शर्मसार
आज का मौसम 16 जुलाई 2025: दिल्ली-एनसीआर में उमस की मार, राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात... जानें यूपी-एमपी का हाल