कोरबा/जांजगीर चांपा, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने बीच रोड में लापरवाही से खड़े किए गए पांच वाहनों को जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पांच ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है, जो नेशनल हाईवे पर लापरवाही से खड़े किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना अकलतरा और जांजगीर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपिताें के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया है।
जांजगीर चांपा पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ी को बिना किसी संकेतक लगाए या वैध कारण के अतिरिक्त रोड पर न खड़ी करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
कार्रवाई के दाैरान अधिकारियाें में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मणिकांत पांडे, थाना प्रभारी अकलतरा, प्रआर. राजेश शर्मा, आरक्षक उमेश वैष्णव, शंकर सोनू, अभिषेक राठौर, दीपक राठौर, दीपक खरसान शामिल रहे। जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में नियंत्रण एवं कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की
छत्रपति शिवाजी पर गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे गायकवाड़: जयश्री शेल्के
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
एमपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए मुख्यमंत्री के एसीएस, संजय दुबे को मिली नई जिम्मेदारी