अजमेर, 2 मई . पीसांगन थाना इलाके के नाथूथाला गांव में खेलते-खेलते लोहे के संदूक में छिपे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब उनकी मां मजदूरी के लिए घर से बाहर गई हुई थी.
जानकारी के अनुसार, लाडली खातून नाम की महिला अपने दो बेटों छह वर्षीय साबिर चीता और चार वर्षीय समीर चीता को घर पर छोड़कर रोज़ की तरह काम पर गई थीं. दोनों बच्चे खेल-खेल में लोहे के पुराने संदूक में घुस गए. ऊपर से ढक्कन बंद हो गया और बाहर कोई नहीं था जो उन्हें देख पाता या मदद कर पाता.
जब परिजन घर लौटे और बच्चों को नहीं पाया तो तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे संदूक में बेसुध हालत में मिले. तुरंत उन्हें पीसांगन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रहलाद सहाय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
—————
/ रोहित
You may also like
ककोड़ा की सब्जी में होती है मांस से 50 गुना ज्यादा ताकत 〥
पेट की गैस छोड़ते वक़्त भूलकर भी ना रोके, जाने क्यों 〥
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें 〥
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है 〥
सेब सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है, जानिये जरुरत से ज्यादा सेब खाने पर क्या होता है 〥