सियोल, 15 मई . टोटेनहम हॉटस्पर के कप्तान और दक्षिण कोरियाई फुटबॉल स्टार सोन ह्युंग-मिन ने एक महिला द्वारा झूठे गर्भावस्था के दावे को लेकर ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. यह जानकारी गुरुवार को उनकी एजेंसी ‘सोन एंड फुटबॉल लिमिटेड’ ने दी.
सोन ह्युंग-मिन इस मामले में पूरी तरह पीड़ित हैं
सोन की एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जैसे ही परिणाम सामने आएंगे, हम जानकारी साझा करेंगे. हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सोन ह्युंग-मिन इस मामले में पूरी तरह से पीड़ित हैं.
महिला और उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 20 के दशक की एक महिला और 40 के दशक के एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने झूठे गर्भावस्था दावे के जरिए सोन से पैसे ऐंठने की कोशिश की. मामले की जांच सियोल के गंगनम पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी नहीं की गई है.
कोरिया में बेहद लोकप्रिय हैं सोन ह्युंग-मिन
32 वर्षीय सोन ह्युंग-मिन न केवल इंग्लैंड के प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि कोरिया की राष्ट्रीय टीम के कप्तान के तौर पर भी वे देश में बेहद सम्मानित और लोकप्रिय चेहरा हैं. उनके खिलाफ इस प्रकार का मामला सामने आना उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है.
—————
दुबे
You may also like
CISF में 403 हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अप्रैल 2025 में दबाव के बावजूद चीन का आर्थिक विकास स्थिर बना रहा
अर्जुन कपूर पर चढ़ा नया शौक, कहा- 'मैं बाथरूम सिंगर बनना चाहता हूं'
प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 'भाजपा उन लोगों से डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं'
सहकार से होगी समृद्धि : 'मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना' के लिए सीएम योगी ने मांगी विस्तृत कार्ययोजना