गाजियाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक युवती से आठ दिन पूर्व दोस्ती हुई. आरोप है कि युवक ने उसे वेव सिटी थाना क्षेत्र में बुलाया तथा एक कैफे के कमरे में लेजाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पांच महीने से ग्रेटर नोएडा में अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही है, उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. वह अपनी बहन के फोन में इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग करती है, जिसके माध्यम से उसकी 8 दिन पूर्व दोस्ती डासना निवासी युवक रिहान से हुई. उनकी आपस में काफी बातें होने लगीं. इसी दौरान युवक ने युवती को 7 अक्तूबर दोपहर को गाजियाबाद के क्रेजी कैफे आईएमएस कॉलेज के पास बुलाया.
वहां कैफे में लगभग 15 मिनट बैठकर बातें हुईं तथा वहीं कैफे के अन्दर एक कमरा था, जिसमें जाकर युवक ने युवती को आवाज देकर बुलाया. युवती उसकी आवाज सुनकर कमरे में अंदर गई तो युवक ने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. आरोप है कि युवक रिहान ने जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया तथा वीडियो बनाया और फोटो भी लिए. युवती खूब चीखी और चिल्लाई लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया.
उन्होंने बताया कि थाना वेब सिटी में युवती ने डासना निवासी युवक रिहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रिया पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक रिहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रेलवे और NHAI ठेकेदारों के 40 ठिकानों पर छापेमारी
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: जयपुर के आमेर पुलिस भूमि पर बनाए रखा जाए वर्तमान स्थिति
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा ने` झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
डोनाल्ड ट्रंप ने 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान-पूरी दुनिया में हडकंप
VIDEO: जायसवाल का डबल सेंचुरी का सपना टूटा, शुभमन गिल के साथ गलतफहमी से हुए रनआउट