जयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब की पारिवारिक गोठ रविवार, झालाना स्थित कालक्या माता मन्दिर परिसर में आयोजित की गई। क्लब सदस्यों ने हरियाली वादियों के बीच मनोहारी वातावरण में परिवार के साथ काल्क्या माताजी के दर्शन किए।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि क्लब सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच गोठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि अशोक माहेश्वरी, ओएसडी सीएम आनन्द शर्मा, डी.डी कुमावत आरसीए कमेटी अध्यक्ष को क्लब परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य सहित 1350 वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे। क्लब परिवार की ओर से सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि क्लब को पारिवारिक महौल से जोड़ा जा रहा है। इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। जिससे क्लब में पारिवारिक गतिविधिया जुड़ेगी। प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्यों की सुविधा एवं पत्रकार हित में कार्यरत है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति ने पकड़ाˈ तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैंˈ अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीच में क्या रखें
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KM तकˈ दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
AI की चौकस नज़र से नहीं बच पाया आरोपी! नागपुर में महिला की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार