दुमका, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आने से मवेशी सहित एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। हादसा उपराजधानी दुमका के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा के मलूटी पंचायत के बांकीजोड़ गांव में मंगलवार को घटी। जहां गांव के एक युवक बणेश्वर मरांडी (22) की जान चली गई। जानकारी के अनुसार बिजली के जिस पोल से यह घटना घटी। उस पोल से 11 हजार वोल्ट की बिजली बांकीजोर गांव को सप्लाई की गई थी और पुनः उधर से ही इसी पोल के माध्यम से बिजली का कनेक्शन पत्थर खदान तक सप्लाई हुआ था।
पोल पर किसी प्रकार का इंसुलेटर भी नहीं लगा हुआ था। जब बणेश्वर मरांडी अपनी भैंस को चराने के लिए उक्त खदान के बगल में गया। जहां भैंस पोल से लगे हुए लोहे की रॉड के संपर्क में आ गया। बिजली करंट की चपेट में आने से भैंस छटपटाने लगा। जब भैंस को बचाने का बणेश्वर ने प्रयास किया तो उसे भी बिजली का झटका लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झारखंड आंदोलनकारी स्व चरण मरांडी का पुत्र था।
उल्लेखनीय है कि उक्त खदान संचालक ने खदान के कार्यालय तक बिजली लाने के लिए अतिरिक्त पोल का इस्तेमाल नहीं कर 11 हजार वोल्ट के उसी पोल का इस्तेमाल किया गया था। इस पूरे प्रकरण से बिजली विभाग के कामकाज और खदान संचालक की लापरवाही उजागर होती है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। मृतक के छोटे भाई नागेश्वर ने इस संबंध में बिजली विभाग और खदान मालिक अमरदीप के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
किसान ने उगाया इतना वज़नीˈ गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दोंˈ के साथ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
होटल में मिलने आई थीˈ बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
अब नहीं जमेगा जोड़ों मेंˈ यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
मृत्यु के बाद किस तरहˈ किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज