हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवडेल स्कूल में हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-18 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर, गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रभात सेंगर और शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने शिरकत की।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभात सेंगर ने गुरुकुल कांगड़ी की परंपरा का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी विशेष महत्व दिया जाता रहा है। उन्होंने जिला स्तर पर बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन को युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताया।
शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि खेलों का संबल युवाओं को जीवन में सफलता दिलाता है। उन्होंने हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की इस तरह के आयोजनों के लिए सराहना की, जो युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं है, बल्कि युवा प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना भी है।
उद्घाटन समारोह में अजय मलिक, सचिव संजय चौहान, प्रशांत शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव : आनंद मोहन
लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 पर 4 विकेट गंवाए
आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं: अनुराग ठाकुर
उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में नामित किया जाना महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात: गुलाबराव पाटिल