छतरपुर, 4 मई . छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में शनिवार देर रात दो कारों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हाे गई. इस हादसे में तीन साल के बच्चे समेत तीन लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग गंभीर रुप से घायल हुए है. दो घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज जबकि एक को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. यह हादसा कारों के तेज रफ्तार में होने की वजह से हुआ.
जानकारी के अनुसार हादसा बडामलहरा थाना क्षेत्र के राजा ढाबा के पास हुआ. बादबानी परिवार अर्टिगा कार से भोपाल से छतरपुर आ रहा था, जबकि अहिरवार परिवार मारुति वैन से छतरपुर से बंडा सागर की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि सड़क पर भैंस के आने से मारुति वैन और अर्टिगा कार की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें गजेंद्र अहिरवार, अमर बादबानी और 3 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि रितु बाधवानी, आरती अहिरवार और मधुर बाधवानी बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें रितु वाधवानी को ग्वालियर, आरती अहिरवार को पहले बंडा फिर सागर रैफर किया गया है. मधुर वाधवानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भर्ती किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे सड़क पर मरी पड़ी भैंस से बचने के लिए एक कार ने साइड बदली. इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी कार उससे टकरा गई. सभी घायलों की स्थिति गंभीर है. सिविल सर्जन शरद चौरसिया ने बताया कि अर्टिगा कार में वाधवानी परिवार भोपाल से छतरपुर जा रहा था. इसमें अमर वाधवानी, उनकी पत्नी रितु और बेटा मयूर सवार थे. वहीं, ओमनी में अहिरवार परिवार छतरपुर से बंडा जा रहा था. इसमें गजेंद्र अहिरवार, उनकी पत्नी आरती और दो साल का बेटा यश थे. हादसे में यश, उसके पिता गजेंद्र अहिरवार और अमर वाधवानी की मौत हुई है. वहीं, आरती और रितु ग्वालियर जबकि मयूर का छतरपुर में इलाज चल रहा है.
बड़ामलहरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) हरगोविंद राजपूत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. सभी को अस्पताल लाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. दो घायल ग्वालियर और एक छतरपुर में भर्ती हैं.
हादसे में इनकी मौत
यश पिता गजेंद्र अहिरवार (2) निवासी बंडा, सागर
गजेंद्र अहिरवार (35) निवासी बंडा, सागर
अमर वाधवानी (53) निवासी सिंधी कॉलोनी, छतरपुर
यह हुए घायल
आरती पति गजेंद्र अहिरवार (35) निवासी बंडा, सागर
रितु वाधवानी (51) निवासी सिंधी कॉलोनी, छतरपुर
मयूर वाधवानी (29) निवासी सिंधी कॉलोनी, छतरपुर
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
हूती विद्रोहियों के इजरायल में मिसाइल अटैक से बना 25 मीटर गहरा गड्ढा, टली बड़ी तबाही, वीडियो
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने चौकों-छक्कों की बारिश कर जड़ा तूफानी पचास,क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा
प्रधानमंत्री कोई भी हो असली हूकुमत तो वर्दी वालों की है : पाकिस्तान में फ़ौजी दबदबे पर मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
रात को गुनगुना पानी पिने से 7% रोग होते है जड़ से खत्म, जानिए पूरी लिस्ट 〥
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके 〥