कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपित और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता विनय मिश्रा इस समय वानुआतु द्वीपसमूह में छिपकर रह रहा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पश्चिम बर्धमान ज़िले के आसनसोल स्थित विशेष अदालत को यह जानकारी दी।
सीबीआई के अनुसार, विनय मिश्रा ने वर्ष 2020 में भारत छोड़ दिया था, जब सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में समांतर जांच शुरू की थी। उसी वर्ष उन्होंने भारतीय नागरिकता भी त्याग दी और वानुआतु की नागरिकता लेकर वहां बस गए। एजेंसी ने बताया कि मिश्रा वहां एक बदले हुए नाम से रह रहे हैं, यह तथ्य हाल ही में सामने आया है, जो उन्हें भारत वापस लाने की प्रक्रिया में एक नई चुनौती बन गया है।
सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि विनय मिश्रा को पहले ही ‘फरार अभियुक्त’ घोषित किया जा चुका है और उन्हें भारत वापस लाने में कानूनी अड़चनें जांच को प्रभावित कर रही हैं। कोयला तस्करी के इस घोटाले की जांच में मिश्रा को केंद्रीय कड़ी माना गया है। एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने तस्करी से हुई आय को देश-विदेश के विभिन्न बैंक खातों और शेल कंपनियों में भेजा।
सीबीआई और ईडी दोनों ने मिश्रा को इस घोटाले का मुख्य सूत्रधार माना है। मिश्रा पर पहले एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। उन्होंने पहले अपने वकील के माध्यम से सीबीआई और ईडी को सूचित किया था कि यदि उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा, तभी वे भारत लौटने को तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार, विनय मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के क़रीबी माने जाते थे। उनके भाई विकास मिश्रा भी इसी मामले में अभियुक्त हैं। हाल ही में विकास ने दावा किया था कि यदि वह सच बोल दें, तो तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न्यायिक हिरासत के दौरान उनकी हत्या की कोशिशें हो रही हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा