नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण भारतीय सिनेमा का चेहरा रहे कोटा श्रीनिवास राव का रविवार सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 83 वर्षीय कोटा श्रीनिवास राव ने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया। उनके निधन से तेलुगु सिनेमा सहित भारतीय फिल्म जगत को झटका लगा है।
श्रीनिवास राव के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ‘अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव कॉलेज के दिनों से ही थिएटर से जुड़ गए। उन्होंने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया। उन्होंने राजनीति में भी भाग्य आजमाया। वे 1999 में भाजपा के टिकट पर विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
जन्मोत्सव समिति 16 और 17 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएगा
भाकपा माओवादी का नक्सली गिरफ्तार
इतिहास के पन्नों में 14 जुलाईः फिर ये हसीं रात हो न हो और मदन मोहन का संगीत
सावन की प्रथम सोमवारी कल,मंदिरो में गुंजेंगे हर हर महादेव
हरेला पर्व: पूर्व सैनिक रोपेंगे दो लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण में निभाएंगे अग्रणी भूमिका