-फिल्म अभिनेत्री ने बताए फिटनेस के राज
गुरुग्राम, 21 जून (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शनिवार की सुबह यहां डीएलएफ क्लब में योग सिखाने पहुंची। बच्चों, बड़ों, बुजुर्गाें, महिलाओं के साथ उन्होंने यहां योग के जरिये खूब पसीना बहाया। फिटनेस के प्रति जागरुक रहने वाली मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए भी यहां खूब भीड़ लग गई।
डीएलएफ क्लब में योग के एक विशेष सत्र में मलाइका अरोड़ा ने लोगों के साथ योग किया। उन्होंने यहां लोगों को योग के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि योग से हम शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ रह सकते हैं। इसलिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर फिटनेस पर हमें ध्यान है। फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अपने बीच पाकर लोगों का उत्साह कई गुणा बढ़ गया। लोग योग करने के साथ-साथ योग के सेशन में मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें लेने और उनके साथ तस्वीरें खिंचाने में भी लगे रहे। मलाइका अरोड़ा ने यहां लोगों
(Udaipur Kiran)
You may also like
दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्ते हटाकर शेल्टर में रखने का निर्देश, पशु अधिकार संगठन क्या कह रहे हैं?
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर आंदोलन कर रहे विपक्षी नेताओं के आरोपों को 'गलत' बताया
सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए प्रावधानों पर भूपेश बघेल की याचिका की सुनवाई से इनकार किया, हाईकोर्ट जाने की सलाह
धर्मशाला में शहीद मेजर थापा स्मृति द्वार का शिलान्यास, विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर साधा निशाना
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में कामˈ कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत