वाशिंगटन, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान हादसा बुधवार को मध्य कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास हुआ। इस लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित है। नौसेना का कहना कि जांच शुरू कर दी गई है।
नौसेना के बयान के अनुसार यह विमान मध्य कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर से लगभग 40 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में नेवल एयर स्टेशन के पास खेत में गिर गया। इस दौरान उसमें आग लग गई। हादसे के दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि कैलिफोर्निया फायर ने पायलट की मदद की। नौसेना ने कहा कि विमान को स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन वीएफ-125 (रफ रेडर्स) को सौंपा गया था। रफ रेडर्स पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षित करते हैं। एफ-35 पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकूऔर दुनिया के सबसे उन्नत युद्धक विमानों में से एक और अमेरिकी सेना के बेड़े का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ डॉलर है। इससे पहले जनवरी में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान अलास्का के आइल्सन वायुसेना अड्डे पर एक ए-35ए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। इस हादसे में भी सकुशल बच गया था। लॉकहीड मार्टिन कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में 17 से अधिक देश एफ-35 प्रयोग करते हैं। हाल के वर्षों में रखरखाव और परिचालन के मुद्दों पर इस जेट को अधिक जांच का सामना करना पड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने PBBSc और MSc नर्सिंग परीक्षा परिणाम घोषित किए
भारत समेत 60 देशों पर अमेरिकी टैरिफ सात अगस्त से होगा प्रभावी,ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए
कोलकाता में दशक का सबसे आर्द्र जुलाई, उत्तर बंगाल में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
job news 2025: एडीओ के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी इस तारीख तक आवेदन
भारत के अगले 3 T20I सीरीज के लिए नए कप्तान की घोषणा, कोहली से विवाद के बाद मिली जिम्मेदारी