दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मयंक गुसाईं ने कमाल कर दिया। मयंक ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ पारी में सिर्फ़ एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए। मयंक वेस्ट दिल्ली की ओर से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए। उस समय नॉर्थ दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 163 रन था। ऐसा लग रहा था कि आखिरी ओवर में खूब चौके-छक्के लगेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
मैच में अपना पहला ओवर फेंकने आए मयंक ने सिर्फ़ 2 रन दिए। पारी के पहले ओवर में मयंक ने सबसे पहले हर्षित राणा को अपना शिकार बनाया। हर्षित 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने अर्जुन रापड़िया को मनन भारद्वाज के हाथों कैच आउट कराया। नॉर्थ दिल्ली के लिए मनन ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं, उनका तीसरा शिकार विकास दीक्षित बने। इस तरह नॉर्थ दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
कैसी रही उत्तरी दिल्ली की बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी की बात करें तो उत्तरी दिल्ली की टीम साधारण रही। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ सार्थक रंजन और आरव बुग्गा ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन पश्चिमी दिल्ली को पहली सफलता 28 रन के स्कोर पर ही मिल गई। आरव सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैभव कांडपाल भी सिर्फ़ 5 रन ही बना सके। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि सार्थक रंजन डटे रहे।
लगातार 2 पारियों के बाद प्रणव राजुवंशी ने सार्थक का अच्छा साथ दिया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुँचाया। प्रणव 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। सार्थक ने 33 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। अर्जुन ने भी आखिरी ओवरों में दमदार खेल दिखाया और 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा यश भाटिया ने भी 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।
You may also like
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
खाँसी से रात कटती है? जानें अस्थमा के लक्षण और बचाव के प्रभावी तरीके
कड़े पहरे में लालकिला, सुरक्षा में लगाए गए 500 CCTV कैमरे, मोर्चा संभाल रहे इतने कमांडो