एक किशोरी को केरल ले जाकर धर्मांतरण कराने और उस पर जिहादी प्रशिक्षण लेने के लिए दबाव बनाने के गंभीर मामले में मंगलवार को पीड़िता का कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज किया गया। किशोरी ने अदालत में दिए अपने बयान में पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया। अब इस बयान के बाद मामले में धर्मांतरण से जुड़ी धाराएं जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
क्या है मामला?प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर केरल ले जाया था, जहां उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, वहां उसे जिहादी विचारधारा से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण लेने का दबाव भी डाला गया। किशोरी ने किसी तरह साहस दिखाकर खुद को इस परिस्थिति से बाहर निकाला और परिजनों तक पहुंची, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
कोर्ट में हुआ बयान दर्जमंगलवार को पीड़िता को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसका धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया। इस दौरान उसने साफ तौर पर कहा कि उससे धर्म बदलने का दबाव बनाया गया और उसे ऐसे शिविरों में ले जाया गया जहां कट्टरपंथी गतिविधियों से जुड़े प्रशिक्षण की बात कही जा रही थी।
जल्द जोड़ी जाएगी धर्मांतरण की धाराबयान दर्ज होने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां अब उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं को भी केस में जोड़ने की तैयारी में हैं। अब तक आरोपी पर अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने और मानसिक शोषण जैसी धाराएं लगाई गई थीं, लेकिन पीड़िता के बयान ने इस मामले को धार्मिक कट्टरता और जबरन धर्मांतरण से जोड़ दिया है।
जांच एजेंसियां अलर्टमामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अब जांच में सक्रिय हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह कोई इकली घटना नहीं हो सकती और इस तरह के मामलों में संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रियाइस मामले को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ और कट्टरपंथी साजिश करार दिया है, वहीं विपक्ष ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
You may also like
इम्तियाज़ अली अधूरे प्यार को ही ज़िंदा प्यार क्यों मानते हैं?
Crop Insurance Scheme: फल फसल बीमा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई; आप इस तरह करें आवेदन
पिंपल्स हटाओ, ग्लो पाओ! ये आसान उपाय आपकी स्किन को बना देंगे बेदाग
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुजरात सीएम से की मुलाकात
नौसेना प्रमुख ने उपराष्ट्रपति को भेंट की छत्रपति शिवाजी महाराज की 'राजमुद्रा'