क्राइम न्यूज डेस्क !!! दिल्ली के द्वारका इलाके में 3 मार्च की देर रात पुलिस को एक फ्लैट के अंदर अलमारी में एक शव मिला. लड़की के पिता के मुताबिक, एक दिन पहले परिवार के लोगों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद उनके पिता उन्हें ढूंढते हुए इस फ्लैट पर पहुंचे. दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर जाने के बाद भी बेटी रुखसार का कोई पता नहीं चला. थक-हार कर पिता ने कोई सुराग मिलने की उम्मीद में फ्लैट में खोजबीन शुरू कर दी. तभी जैसे ही उसने अलमारी खोली तो उसके होश उड़ गए। रुखसार का शव कोठरी में छिपा दिया गया था।
डेढ़ महीने तक लिव-इन में रहेरुखसार के पिता मुस्तकीम के मुताबिक वह पिछले डेढ़ महीने से अपने प्रेमी विपुल के साथ इसी फ्लैट में रह रही थी. लेकिन अब उसकी लिव-इन पार्टनर वहां से गायब थी. इसके बाद पिता मुस्तकीम ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हो गया था कि मामला हत्या का है. रुखसार के शरीर पर चोट के निशान थे. खास तौर पर गर्दन पर पड़े निशान गला घोंटकर हत्या किये जाने का संकेत दे रहे थे.
पुलिस को लिव-इन पार्टनर पर शक हैस्वाभाविक तौर पर शक की सुई विपुल पर गई. लेकिन सूरत में रहने वाला विपुल अपना मोबाइल फोन बंद करके भाग गया. वह रुखसार के साथ डेढ़ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में था लेकिन रुखसार के परिवार को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। ऐसे में पुलिस का काम जटिल हो गया है. फिलहाल पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने द्वारका के डाबड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. रुखसार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हत्या के तरीके की पुष्टि के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही पुलिस ने विपुल की तलाश भी तेज कर दी है.
You may also like
'…इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Virat Kohli ही नहीं, उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने LOC के पास पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को किया ढेर, सेना ने पेश किये सबूत
जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के लिए धमकी देने वाला पुलिस रिमांड पर, वीडियो में जानें व्यापारी को धमकाया था
जयपुर समेत 4 शहरों में सिर्फ 8 लाख में मकान देगा हाउसिंग बोर्ड, वीडियो में जानें 4 शहरों में हाउसिंग योजनाएं लॉन्च