Next Story
Newszop

Realme GT 7 Series में होगी एक 7000mAh की जम्बो बैटरी जो आएगी 120W की चार्जिंग, जल्द करेगा भारत में एंट्री

Send Push

Realme GT 7 सीरीज़ को भारत और ग्लोबल मार्केट में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी ने इन दोनों आगामी स्मार्टफोन्स के डिजाइन को टीज किया है। लॉन्च से ठीक पहले बैटरी को टीज़ करते हुए, Realme ने कहा कि इसमें 7000mAh की बैटरी होगी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। यहां हम आपको रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme GT 7 सीरीज की बैटरी और चार्जिंग

Realme GT 7 सीरीज के स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैटरी पैक हमें Realme GT 7 स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि Realme GT 7T स्मार्टफोन को किफायती रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Realme GT 7 और Realme GT 7T दोनों ही स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किए जाएंगे। Realme GT 7 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को भारत में Amazon, Realme के आधिकारिक ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Realme GT 7 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और येलो में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह फोन आइससेंस ग्रेफेन तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो थर्मल कंडक्टिविटी के साथ आएगा और गर्मी को 360 डिग्री में फैलाएगा और फोन जल्दी ठंडा हो जाएगा।

Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर स्पॉट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के मॉडल नंबर क्रमशः RMX5061 और RMX5085 हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के अपकमिंग फोन 8GB रैम और NFC कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।

Realme GT 7 स्मार्टफोन के चीनी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 7200mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही यह फोन 7,700mm sq VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ SoC, 6.78-इंच 144Hz फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

Loving Newspoint? Download the app now