इंटरनेट डेस्क। इंटरनेशनल स्तर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले रबाडा ने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल को बीच में छोड़ दिया था। उनके फैसले को लेकर गुजरात टाइटंस के फैंस में काफी नाराजगी और आश्चर्य भी था। हालांकि अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिरकार उन्होंने क्यों दो मुकाबले खेलने के बाद बीच में ही आईपीएल से घर वापसी को सही समझा। रबाडा ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने माना है कि प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण उन्हें अस्थाई निलंबन झेलना पड़ रहा है।
रबाडा ने अपने इस बयान में गलती को भी स्वीकार करते हुए माफी मांगी है और बताया है कि मैं निजी कर्म से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं । ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल मौज मस्ती और नशे के लिए किया जाता है।
झेल रहा हूं निलंबन, करूंगा जल्द वापसीअपने बयान के अंत में रबाडा कहते हैं कि मैं फिलहाल अपने पसंदीदा खेल से प्रतिबंधित हूं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द वापसी करूंगा। उन्होंने यह माना कि मुझसे गलती हुई है हालांकि बयान में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं था कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं उनके बयान में यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह जांच की रिपोर्ट किस प्रतियोगिता के दौरान की है।
नहीं पड़ा है GT को कोई खास फर्कबता दें कि रबाडा ऐसे तो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। फैंस को इस बात कदर सता रहा था कि रबाडा के जाने के बाद गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी कमजोर दिखाई देगी। हालांकि जीटी को रबाडा की कमी कुछ खास नहीं खल रही है। जीटी आईपीएल 2025 की टेबल टॉपर की दौड़ में बनी हुई है और प्लेऑफ में उनका पहुंचना लगभग तय है।
PC : livehindustan
You may also like
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी‹ 〥
प्रियंका चोपड़ा का MET गाला 2025 में शानदार आगमन
Avneet Kaur का वायरल लम्हा: क्रिकेटर Virat Kohli के लाइक ने बदल दी किस्मत
हाथ में कपूर रखकर करें इस मंत्र का जाप. गृह क्लेश से सुख-शांति और समृद्धि मिलेगी 〥
Chanakya Niti: हर पत्नी में रहती है ये गंदी आदत, पति हो या मां बाप कोई नहीं सुधार पाता 〥