खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम को चार खिलाडिय़ों की चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तीन खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे। अब ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के भी चोटिल होन से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा।
खबरों के अनुसार, 22 साल के रेड्डी सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश रेड्डी को रविवार को जिम में ट्रेनिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी। स्कैन में उनके लिगामेंट डैमेज का खुलासा हुआ है। नितीश कुमार रेड्डी की जगह पर अब चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है।
इससे पहले अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और ऋषभ पंत चोट की परेशानी से जूझ रहे हैं। अर्शदीप सिंह चौथा टेस्ट मिस सकते हैं। खबरों के अनुसार, अर्शदीप को बेकेनहम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी बॉलिंग हाथ में चोट लगाई। उनके हाथ में गहरा कट है इस कारण टांके लगाने पड़े हैं। वहीं आकाश दीप को ग्रोइन इंजरी के कारण चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना कम है।
अंशुल कंबोज भारतीय टीम मेें शामिल
विकेटकीपर ऋषभ पंत को लॉड्र्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगी थी। पंत की उंगली की चोट से ठीक होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसी कारण उनके चौथे टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में खेलने की संभावना कम ही है। आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। उन्होंने चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ऊंची जाति की लड़की से की शादी, लड़के के पिता को मार दी गोली
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी का ऐलान जल्द
एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, अब मंत्री और उप मुख्यमंत्री आमने-सामने : शक्ति सिंह यादव
Top 5 Most Viewed OTT Films: ओटीटी पर टॉप फिल्मों में छा गए सैफ अली खान और इब्राहिम, इन पांच ने मारी बाजी
ग्रेनो में 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ने की योजना, नोएडा एयरपोर्ट आना-जाना होगा आसान