इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं को आज भी किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज भी 104.72 रुपए ही है। वहीं डीजल भी 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर ही खरीदना होगा। यहां पर लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। इसी कारण लोगों का महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
मुंबई- पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
सूरत- पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक- पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
अहमदाबाद- पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे- पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
इंदौर- पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां की ओर से प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है। हालांकि, मार्च 2024 के बाद से दोनों ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कब कम होगी, इस संबंध में लोगों को इंतजार है।
PC:news18
You may also like
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएं यहˈ शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैंˈ जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
डायबिटीज नियंत्रण के लिए एक्यूप्रेशर के प्रभावी तरीके
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकरˈ कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां काˈ युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार