इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति के दोस्त पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। खबरों के अनुसार, महिला ने इस संबंध में पुलिस को बताया कि पति का दोस्त अक्सर उसके घर आता जाता था। घटना के दिन पति बाहर गया था। इसका फायदा उठाकर पति के दोस्त ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है।
पति काम से घर से था बाहर
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि महिला का पति और उसका दाेस्त वारदाना बेचने का काम करता है। इसी कारण आरोपी महिला के घर आता-जाता रहता था। तीन जुलाई की रात पति काम से बाहर गया था। वहीं बच्चे ऊपर कमरे में सो रहे थे। इस दौरान आरोपी ने घर आकर पति के बारे में पूछा। इस दौरान आरोपी के पानी मांगने पर महिला रसोई में चली गई।
इसके बाद आरोपी ने तमंचा लगाकर महिला को दबोच लिया। शोर मचाने पर आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने तमंचे के बल पर कई बार दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी।पति के लौटने पर महिला ने उसे घटना की सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
योगी सरकार निरंतर यूपी के 948 विरासत वृक्षों को संवार रही
ढाेल-नगाड़ों से गूंजा गड़बड़ा धाम
'सर, मेरा दादा भी मुझे गलत तरीके से छूता है' – पांचवीं कक्षा की छात्रा के बयान से स्तब्ध हुई पुलिस
यूपी डिप्टी सीएम को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
(अपडेट) भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, मंत्री और सांसद