जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवनानी ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। 29 अक्टूबर को आए कार्डियक अरेस्ट के बाद इंदिरा देवनानी ने सोमवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। इंदिरा देवनानी के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित राजस्थान की राजनीति से जुड़े दिग्गजों ने दुख प्रकट किया है।

इस संबंध में सीएम भजनलाल ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के देवलोकगमन उपरांत अजमेर स्थित उनके निज आवास पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक्स के माध्यम से कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंद्रा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस शोक की घड़ी में मैं देवनानी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और देवनानी परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

अमेरिका में विमान हादसा, लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, आग के गोले में बदला, वीडियो

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी





