खेल डेस्क। रचिन रवींद्र (नाबाद 165), हैनरी निकोल्स (नाबाद 150) और डेवोन कॉन्वे (153) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए हैं।
बुलावायो के क्वींस स्पोट्र्स क्लब में खेले जा रहे मैच के के दूसरे दिन चौथे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और हैनरी निकोल्स के बीच 256 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस पारी में न्यूजीलैंड की ओर से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना है। कीवी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में उनके तीन बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा छुआ। विश्व क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ है।
इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमों की ओर से ऐसा हो चुका है। वहीं साल 1938 ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से लियोनार्ड हटन (364), मौरिस लेलैंड (187) और जो हार्डस्टाफ (169) ने एक ही पारी में 150 रन का आंकड़ा छुआ था। इस पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 903 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
भारत की ओर से साल 1986 में हुआ था ऐसा
भारत की ओर से साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट की एक पारी में सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कप्तान कपिल देव ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड की इस मैच में कुछ बढ़त 476 रन की हो चुकी है। अभी उसके सात विकेट बाकी हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
वोटर लिस्ट के बाद बिहार की 17 पार्टियों पर इलेक्शन कमिशन की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए पूरी लिस्ट
Hari Hara Veera Mallu की OTT रिलीज में देरी, Coolie का असर
UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुकर्म में विफल होने पर पड़ोसी ने ही की थी 11 साल के बच्चे की हत्या, कुबूला जुर्म