खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अन्तिम मुकाबला आज ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी।
वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की ओर से कुछ बदलाव हो सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है। विकेटकीपर जितेश शर्मा की जगह उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं तिलक वर्मा का बल्ला इस सीरीज में अब तक शांत रहा है। ऐसे में उनके स्थन पर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा खेलने का मौका मिल सकता है। हर्षित राणा पहले और दूसरे T20I में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का स्थान लगभग तय है। समय ही बनाएगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करते हैं। भारतीय टीम इस सरीज में दो मैच जीत चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को केवल एक मैच में जीत मिली है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

'द बंगाल फाइल्स' OTT रिलीज डेट: कत्ल-ए-आम की झकझोर देने वाली कहानी, अब घर बैठकर देखिए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

राहुल गांधी को प्रशांत किशोर का जवाब, बिहार में वोट चोरी का मुद्दा कभी नहीं था

नालंदा से सीतामढ़ी जा रही ITBP जवानों की बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ टला बड़ हादसा

अगर कुत्ताˈ करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन﹒

शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं मेग लैनिंग, पहले ही समझ गई थीं मंशा




