जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकारिता सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में नवीन पैक्स का गठन, सदस्यता अभिवृद्धि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थियों को जोड़ना, भूमि विहीन पैक्स हेतु भू-आवंटन कार्यवाही आदि जैसे कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जिला प्रभारी मंत्रीगण एवं जिला प्रभारी सचिवगण के साथ अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि कहा कि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचालित होने वाले सहकारिता सदस्यता अभियान के सुचारू संचालन के लिए सहकारिता विभाग फील्ड में पदस्थापित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में नियमित समीक्षा करें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 9 से 29 सितम्बर तक की अवधि में व्यापक तैयारियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में एक भी ग्राम पंचायत सहकारिता से वंचित नहीं रहे।
15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर संचालित होंगे
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर और 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर संचालित किया जा रहा है। शहरी सेवा शिविरों के क्रम में 4 से 13 सितम्बर तक आयोजित हो रहे प्री-कैंप को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। शर्मा ने शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत देय रियायतों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में 5 से 7 सितम्बर तक दौरा कर वापस आए मंत्रिगणों द्वारा धरातल की स्थिति और राहत तथा बचाव कार्यों पर दिए गए विस्तृत फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वजन घटाने में क्यों है होल ग्रेन ब्रेड सुपरफूड, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Travel Tips: अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है गंगटोक, बना लें घूमने का प्लान
कीनू रीव्स की 'गुड फॉर्च्यून' भारत में 17 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार
बीच फेरों में दुल्हे` ने की शर्म की सारी हदें पार दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
महाराष्ट्र में मौत का मामला: लावणी नर्तकी के ब्लैकमेल से जुड़ा