इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। मंगलवार को की गई एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नेता विजय शाह के बयान परप्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता का यह बयान काफी शर्मनाक था और इसके लिए उन्हें उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कैसे कोई इन हालात में महिलाओं का अपमान कर सकता है जबकि देश के प्रधानमंत्री महिला सम्मान की बात कर रहे हैं।
जिन्होंने सिंदूर उजाड़े उनकी ही बहन भेज कर...कांग्रेस की ओर से संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें भाजपा नेता विजय शाह को यह कहते सुना जा सकता है कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर जड़े थे हमने उन्हें की बहन को भेज कर उनकी ऐसी की तैसी करवा दी। इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है और प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि जो देश की महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता वह नेतृत्व कैसे कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में इस स्तर पर बैठी महिला के लिए इस तरह की बातें की जा सकती है तो फिर आम महिलाओं के लिए क्या स्थिति होगी आप खुद समझ सकते हैं।
भाजपा नेता को देनी पड़ी सफाईइस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद और कांग्रेस के हमलावर होने के बाद भाजपा नेता विजय शाह को बयान के संबंध में सफाई भी पेश करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मोड कर पेश करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं का खूब सम्मान करते हैं और उनके दिए गए बयान को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। बता दे की करनाल सोफिया कुरेशी भारतीय सेना की वहीं अधिकारी है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेस वार्ता का नेतृत्व किया था।
PC : aajtak