इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में मदद करने का श्रेय लेते हुए इसे दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच खतरनाक संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। ट्रंप ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों में हुई ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में कुछ शब्द कहना चाहता हूं। शनिवार को मेरे प्रशासन ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक स्थायी युद्धविराम होना चाहिए, जिससे दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो जाए, जिनके पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं।
मारे जा सकते थे लाखो लोग...ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में मदद की, जिसमें लाखों लोग मारे जा सकते थे। हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका। मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था, लाखों लोग मारे जा सकते थे। इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है।
ट्रंप ने की थी घोषणाट्रंप ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि यह मौजूदा आक्रामकता को रोकने का समय था, जिसके कारण बहुत से लोगों की मृत्यु और विनाश हो सकता था। तब से, दोनों देशों ने युद्ध समाप्त कर दी है, लेकिन वे सतर्क बने हुए हैं तथा एक-दूसरे को युद्धविराम समझौते के किसी भी उल्लंघन के प्रति आगाह कर रहे हैं।
PC : NPR
You may also like
Video viral: बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठाकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा युवक, देखकर आपको भी...
पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर रहे राहुल गांधीः भाजपा
शराब घोटाले में पूर्व मंत्री के करीबियों पर एसीबी व ईओडब्ल्यू की छापेमारी, टीम दस्तावेजों की कर रही जांच
इलाज में भारी लापरवाही की वजह से कोलकाता के एनआरएस अस्पताल पर लगा बड़ा जुर्माना
संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास से चोरों ने गहने व नकदी उड़ाए