Next Story
Newszop

अब पाकिस्तान से आई इस चीज ने बढाई टेंशन, देश की राजधानी दिल्ली में GRAP-1 लागू...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के फेज-1 को लागू कर दिया है। इसके पीछे का जो कारण बताया गया है उसके अनुसार धूल के कारण वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शुक्रवार, 16 मई को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 दर्ज किया गया, जिसके कारण तत्काल कार्रवाई की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है।

15 और 16 मई को हुई और स्थिति की हुई समीक्षा

GRAP उप-समिति की बैठक 15 और 16 मई को हुई और स्थिति की समीक्षा की गई। शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now