इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ डिफेमेशन केस (मानहानि का मामला)वापस लेने से साफ मना कर दिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खबरों के अनुसार, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान अपने निवास से सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया के सामने अब इस संबंध में बोल दिया कि वे जीवन भर उस क्षण को नहीं भूल सकते जब अशोक गहलोत ने उनकी दिवंगत माता के खिलाफ सर्किट हाउस के बाहर अमर्यादित टिप्पणी की थी। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस दौरान साफ कर दिया कि इस मानहानि केस की वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता।
केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि जो उन्होंने अपराध किया है उसके लिए क्षमा चाहते हैं, वो भी मेरे सामने आने की बजाय मीडिया के जरिए, यह उचित नहीं है। इस दौरान शेखावत ने आपातकाल और संविधान को लेकर भी गहलोत पर निशाना साधा है।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कोरबा : जनसंपर्क विभाग में सुरजीत और मनीष को मिली पदोन्नति, मनीष का स्थानांतरण हुआ बालोद
Bihar: बिहटा में बंदरों के आतंक से पूरा गांव घर में बंद होने को मजबूर! कई परिवारों ने बाल- बच्चों के साथ खाली किया मकान, जानें
जहां छक्के-चौके उड़ाने थे वहां मेडन ओवर खेले, रविंद्र जडेजा की समझ पर ही खड़े होने लगे सवाल
मध्य प्रदेश : कटनी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला